Commerce से Graduation करने के बाद सबसे बेहतरीन करियर विकल्प

Commerce के क्षेत्र में Graduation की डिग्री हासिल करने के बाद आप कौन सा करियर विकल्प चुन सकते हैं और कैसे जीवन में सफल हो सकते हैं आइए जानते है।

अगर आपने Commerce Graduation के दौरान अकाउंटेंट या Economics जैसी चीजों को पढ़ा है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Chartered Accountant - कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट पहला विकल्प होता है जो आपको काफी अच्छी Salary के साथ-साथ एक बेहतर भविष्य दे सकता है।

Company Secretary - हर कंपनी में एक Company Secretary का पद होता है जो कंपनी के नियम कानून और कंपनी के सही से चलने की प्रक्रिया पर नजर रखता है।

Tax Consultant - एक Tax Consultant के रूप में आप Freelancing या फिर किसी कंपनी के लिए काम करके काफी अच्छा भविष्य निर्माण कर सकते हैं।

Manager - हर तरह के व्यापार को सही तरीके से चलाने के लिए एक Manager की जरूरत होती है। जो कंपनी में काम करने वाले Workers को मैनेज करने का काम करता है।

Management Consultant - अगर भारत में किसी फील्ड में सबसे अधिक तनख्वाह मिलती है तो वह मैनेजमेंट कंसलटेंट है। हर कंपनी को सही Consultant की जरूरत होती है।