अब तक आप ये समझ चुके होंगे कि CA कोर्स की परीक्षाएं कोई आम परीक्षा जैसी नहीं है। कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ ही आप इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं। और आपको ये भी पता होगा कि हर साल जितने बच्चे CA कोर्स के हर लेवल की परीक्षाओं में बैठते हैं वह सभी सफल नहीं हो पाते। CA कोर्स की परीक्षाओं में सफल होने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप पूरे डेडिकेशन के साथ इसकी तैयारी करें। जैसे जैसे CA कोर्स की परीक्षाओं का लेवल बढ़ता जाता है वैसे ही परीक्षाओं की कठिनाईयों का लेवल भी बढ़ता जाता है। सही प्लैनिंग और कड़ी मेहनत से ही आप इस परीक्षा में सफलता पा सकते हैं और एक CA ज़रूर बन सकते हैं। CA कोर्स की परीक्षाओं की तैयारी करते वक्त यह 5 गलतियां करने से बचें।
1 – क्लासेज बंक ना करें
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय यह ज़रूरी है कि आप अपनी क्लासेज बंक ना करें। क्लासेज बंक करने से आपकी पढ़ाई के प्रति गंभीरता झलकती है। अगर आप क्लासेज बंक करते हैं तो आप कई ऐसी चीजें मिस कर देंगे जो टीचर्स क्लासेज में बताते हैं। आप अपने बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर नहीं कर पाएंगे जो कि आगे चलकर आपके लिए नुकसानदायक होगा। इसलिए आप कभी भी अपनी क्लासेज बंक ना करें और किसी भी कॉन्सेप्ट के पढ़ाए जाने के 24 घंटे के भीतर ही उसे याद कर लें ताकि वह आपको लंबे समय के लिए याद हो जाए।
2 – पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट पेपर को नेगलेक्ट ना करें
CA परीक्षा की तैयारी करते समय पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को भी देखें। इस से आपको परीक्षा के पैटर्न का पता चलता है। इन्हें सॉल्व करना भी ज़रूरी है। इस से आपको यह आइडिया लगता है कि आप एक सीमित समय में कितने अच्छे से परफॉर्म कर पाते हैं । इन्हें सॉल्व करने से आपको अपनी स्पीड का भी पता चल जाता है। और साथ ही आपको अपनी तैयारी का भी पता चल जाएगा कि कौन सा सब्जेक्ट आपको क्लियर है और किस सब्जेक्ट पर आपको और मेहनत की ज़रूरत है।
3 – सेलेक्टिव स्टडी करना
बहुत से छात्रों में यह आदत होती है कि वह कुछ टॉपिक्स या सब्जेक्ट्स को ज्यादा महत्व देते हैं व कुछ को बहुत कम देते हैं। यह एक बहुत ही बड़ी गलती है जो कि आपको बिलकुल भी नहीं करनी है। आपको सारे टॉपिक्स को बराबर से महत्व देना है और पढ़ना है और जो ज्यादा इंपॉर्टेंट टॉपिक्स है उन्हें तो और भी ज्यादा ध्यान से पढ़ना है।
4 – ICAI द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल को ध्यान से ना पढ़ना
बहुत सारे छात्र ICAI द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल को बिलकुल भी नहीं पढ़ते। यह एक बहुत ही बड़ी गलती है जिसे आपको बिलकुल भी नहीं करना है। आप अपनी तैयारी चाहे किसी भी किताब से करें लेकिन ICAI द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल को ना भूलें। ICAI द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल में एग्जाम बेस्ड प्रश्न होते हैं जिन्हें सॉल्व करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। आपको इन्हें सॉल्व करने से एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों का भी आइडिया लग जाएगा। इसलिए इन्हें पढ़ना भी बहुत ज़रूरी है।
5 – लिख कर प्रैक्टिस ना करना
बहुत से छात्र सिर्फ किताबों से पढ़ पढ़ के ही अपनी तैयारी करते हैं। ICAI द्वारा परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए गए हैं। IPCC और CA Final की परीक्षा के अलावा CA Foundation की परीक्षा में भी सब्जेक्टिव पेपर भी इन्क्लूड किए गए हैं। बहुत महत्वपूर्ण हैं की आप लिख लिख कर भी प्रैक्टिस करें। इस से आपको अपनी presentation skills का भी पता चलेगा जो कि सब्जेक्टिव पेपर के लिए बहुत ज़रूरी है। अकाउंटिंग व मैथ्स जैसे सब्जेक्ट्स आप सिर्फ पढ़ के नहीं समझ सकते। आपको लिख के प्रैक्टिस करनी ही पड़ेगी। इस से आपकी कैलकुलेटर के ऊपर भी पकड़ बनेगी। लिख लिख कर प्रैक्टिस करना बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
इन 5 गलतियों के अलावा आपको तैयारी करते दौरान अपनी सोच भी पॉजिटिव रखनी बहुत ज़रूरी है। परीक्षा से डरे नहीं। पूरे dedication से तैयारी करें। अगर आप पूरी लगन और मेहनत के साथ परीक्षा कि तैयारी करेंगे और इन 5 गलतियों से बचेंगे तो सफलता आपकी ही होगी। अपना बस एक ही गोल रखिए कि मुझे एक सफल CA बन ना है। आपको कोई भी बाधा नहीं रोक पाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी।