CA Final परीक्षा CA course की आखरी सीढ़ी है। जो छात्र यहां तक पहुंच चुका है उसको Accounting, Law, Taxation, Auditing, International Taxation and Finance आदि जैसे सब्जेक्ट्स की बहुत अच्छे से समझ आ चुकी है। CA Final की परीक्षा से पहले छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी करनी पड़ती है जिसके द्वारा उन्हें बहुत एक्स्पोज़र मिलता है।
CA Final Exam में 2 ग्रुप्स होते हैं। प्रत्येक ग्रुप के अंदर 4 पेपर्स होते है । इस तरीके से छात्रों को टोटल 8 पेपर्स में पास होना होता है। वह छात्र जिन्होंने CA Intermediate की परीक्षा के दोनों ग्रुप्स पास कर लिए हैं व 2.5 साल की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग पूरी कर ली है और साथ ही उनको AICITSS का भी एक्सपीरिएंस हो चुका है, वह सभी CA Final की परीक्षा में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एलिजिबल है। CA Final की परीक्षा साल में 2 बार May और November के महीनो में होती है।
CA Final के कोर्स को लेकर छात्रों के बीच काफ़ी कन्फ्यूजन रहता है। इस आर्टिकल में हम आपको CA Final की परीक्षा से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त कराने जा रहे हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल कोर्स की पूरी सूचना
- कोर्स का नाम – CA Final
- Total CA Final Course फीस – ₹ 39,800 (CA Final registration fees, examination fees and others)
- CA Final Eligibility – स्टूडेंट्स CA इंटरमीडिएट में पास होना चाहिए । इसके अलावा उसको 2.5 साल की practical training और चार हफ्ते की Advanced Integrated Course on Information Technology and Soft skills (AICITSS) training
- CA Final Registration validity – Valid for 5 years
- CA Final Examination held – In the month of June and November
- CA Final Subjects – Consist of 2 Groups of four papers in Group 1 and 3 core paper in Group 2, along with 1 elective paper
Paper-1: Financial Reporting
Paper-2: Strategic Financial Management
Paper-3: Advanced Auditing and Professional Ethics
Paper-4: Corporate and Economic Laws
Paper-5: Strategic Cost Management and Performance Evaluation
Paper-6A: Risk Management
Paper-6B: Financial Services and Capital Markets
Paper-6C: International Taxation
Paper-6D: Economic Laws
Paper-6E: Global Financial Reporting Standards
Paper-6F: Multidisciplinary Case Study
Paper-7: Direct Tax Laws and International Taxation
Paper-8: Indirect Tax Laws
- CA Final Result – Declared within 2 months
- CA Final Cut off rate – 40% marks in each subject of a single group or both group or 50 % marks in aggregate of a single group or both group
CA फाइनल Eligibility
जो छात्र CA Foundation और CA Intermediate की परीक्षा पास कर चुके हैं।
साथ ही 3 साल की आर्टिकलशिप में से 2.5 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं।
CA फाइनल Registration प्रक्रिया
- सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ।
- अब ऊपर दिए गए टैब में Student पर क्लिक करें । आपको Course Registration का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद Registration form पर क्लिक करें |
- अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाईल नंबर , जन्म तारीख और लिंग आदि को भरें ।
- सारी जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट करें ।अब आपको आपके नंबर पर एक OTP आएगा।
- यह OTP डालकर अपनी जानकारी को वेरिफाई करें ।
- अब लॉगिन करें और मांगी गई अन्य जानकारी को भरें ।
- अब रजिस्ट्रेशन फीस और ट्रेनिंग फीस का भुगतान करें ।
यह सारी जानकारी भरने और सबमिट कराने के एक महीने के अंदर आपको ICAI द्वारा रजिस्ट्रेशन लैटर भेजा जायेगा ।
CA Final Course के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स
- अगर छात्र विदेश से है तो उसके लिए वहां की नागरिकता का सत्यापित प्रमाण पत्र ।
- अगर छात्र किसी विशेष श्रेणी (SC/ST/OBC या निःशक्तजन) है तो उसका प्रमाण पत्र ।
- CA इंटरमीडिएट की मार्कशीट
- ICITSS प्रमाण पत्र
CA Final Registration Fees
CA फाइनल के लिए कुल फीस के रूप में आपको 39,800 रूपये का भुगतान करना होता है । इसमें से 36,500 रूपये रजिस्ट्रेशन के वक्त और 3,300 रूपये का आपको परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होता है । लेट फीस के लिए आपको 600 रूपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा ।
CA Final रजिस्ट्रेशन Validity
CA फाइनल के रजिस्ट्रेशन की वैधता एक बार भुगतान करने के बाद 5 साल के लिए मान्य रहती है । एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप 8 बार परीक्षा दे सकते हैं। प्रत्येक प्रयास के लिए आपको सिर्फ परीक्षा शुल्क का ही भुगतान करना होगा।
CA Final रजिस्ट्रेशन आखरी डेट
CA फाइनल की परीक्षा के लिए आप CA course के दोनों चरण CA फाउंडेशन और CA इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को पास करने के बाद आप पूरे वर्ष में कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
CA Final Exam Pattern
CA फाइनल परीक्षा को पास करने के लिए आपको सभी 8 पेपर्स में कम से कम 40% और सभी पेपर में टोटल मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी है ।
CA Final Examination Form
CA Final Exam में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद व 2.5 साल की आर्टिकलशिप पूरी करने के बाद छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित पूरी प्रक्रिया का पालन करें।
- ICAI के पोर्टल पर जाकर अपने ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें ।
- अपना फॉर्म भरकर अपनी परीक्षा फीस का भुगतान करें ।
- भरी गयी सारी जानकारी को ध्यान से जांच लें।
- अगर आपसे फॉर्म भरने में किसी तरह की गलती हो गई है तो आप सुधार खिड़की (Correction window) पर जाकर अपनी गलती को सुधार सकते हैं।
Chartered Accountant Final Admit Card
CA फाइनल परीक्षा फॉर्म भरने के 21 दिन के बाद ICAI द्वारा प्रवेश पत्र (admit card) जारी कर दिए जाते हैं। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें और उसे संभल कर रखें।
Chartered Accountant Final Results
CA फाइनल की परीक्षा के 2 महीने बाद ICAI द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिए जाते हैं। आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से चेक कर सकते हैं।