CA Intermediate परीक्षा को सफतापूर्वक पास करने के बाद आप CA course के आखिरी और फाइनल चरण के पहुंच जाते हैं। जो छात्र CA Final की परीक्षा के लिए एलिजिबल हो जाते हैं उनसे बहुत सारी चीज़ों कि उम्मीद की जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप CA Final की परीक्षा की तैयारी कैसे करें। जब कोई छात्र CA Final की परीक्षा के लिए एलिजिबल हो जाता है तो बहुत ज़रूरी है कि उसके पिछले सभी कॉन्सेप्ट्स और टॉपिक्स एकदम क्लियर हो। कुछ बातें जिनका आपको CA Final की परीक्षा तैयारी करते समय ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान से पढ़े:-
1. हर रोज़ पढाई करें
CA Final की परीक्षा की तैयारी परीक्षा की डेट से 5 महीने पहले से ही चालू कर दें। हर दिन अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए अपने दिन के 10 से 13 घंटे दें। इस टाइम को इस तरीके से बांटे कि परीक्षा के पहले तक आपके सारे टॉपिक्स कवर हो जाएं और कुछ भी ना छूटे। आपके बेसिक कॉन्सेप्ट्स और थियोरीज का क्लियर होना बहुत ज़रूरी है। इस टाइम को ध्यान में रखते हुए एक प्रॉपर टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें।
2. नोट्स बनाये
सभी टॉपिक्स के नोट्स बनाएं। इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को लिखें। इस से आपको चीजें लंबे समय तक याद रहेगी। शुरू के 2 महीने पूरी तरह से नोट्स बनाने पर फोकस करें। बाद के 2 महीने में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल प्रॉब्लम्स सॉल्व करें और पहले 2 महीनों में बनाए हुए नोट्स को पढ़ें। आखिरी महीने में रिवीजन करें, केस स्टडीज और RTP सॉल्व करें। ICAI के द्वारा दिए गए मटेरियल को भी अच्छे से पढ़ें।
3. सभी subject पे दे ध्यान
हर सब्जेक्ट का वेटेज देखें और उस हिसाब से फिर अपनी परीक्षा की तैयारी करें । परीक्षा की तैयारी करते समय एक प्रॉपर प्लांनिंग और स्ट्रेटजी होना बहुत ज़रूरी है ताकि आप अपना जितना भी टाइम से रहे हों वो अंत में आपके लिए लाभदायक साबित हो। उदाहरण के तौर पर – अकाउंटिंग एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे काफ़ी वेटेज दिया जाता है। आपको इस सब्जेक्ट पर अपनी पकड़ बनानी बहुत ज़रूरी है। आप इसके लिए खूब लिख लिख कर प्रैक्टिस करें। इस आपको पेपर सॉल्व करते वक़्त आसानी रहेगी।
4. स्ट्रेस ना ले
परीक्षा से पहले बिलकुल भी स्ट्रेस ना लें। स्ट्रेस एक छात्र का दुश्मन होता है। फ्री माइंड से अपनी परीक्षा दें । स्ट्रेस के चक्कर में आप आती हुई चीज़े भी भूल जाएंगे। अपना दिमाग शांत और स्ट्रेस फ्री रखने के लिए आप योगा कर सकते हैं। आप मेडिटेशन कि भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। इस से आपकी कन्सन्ट्रेशन पॉवर भी बढ़ती है और आपको आपके टॉपिक्स व कॉन्सेप्ट्स लंबे समय तक याद रहेंगे।
हमें आशा है कि ये बातें आप अपनी CA Final की परीक्षा कि तैयारी करते समय ज़रूर ध्यान रखेंगे। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको परीक्षा में ज़रूर सफलता मिलेगी ।