क्या आप साइंस बैकग्राउंड से हैं और सोच रहे हैं की आप 12वीं के बाद चार्टर्ड एकाउंटेंसी का कोर्स कर सकते हैं या नहीं? क्या आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते है या नहीं ? आमतौर पर लोग चार्टर्ड एकाउंटेंसी के कोर्स को कॉमर्स से जोड़ते हैं।अगर आपके मन में भी यह सवाल आता रहता है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। रुकिए मत और बस पढ़ते चले जाइये।
कैसे करें साइंस के स्टूडेंट्स CA फाउंडेशन की तैयारी?
चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स अपने आप में एक बहुत ही प्रतिष्ठित कोर्स है । इस कोर्स में सफल होने के लिए आपको अपना पूरा समर्पण देना होगा। आप इस कोर्स को किसी भी विषय से 12th पास करने के बाद कर सकते हैं। 12th विज्ञानं और ग्रेजुएशन के छात्र ये न सोचें की वे CA नहीं बन सकते। आप चार्टर्ड अकाउंटेंट ज़रूर बन सकते हैं। शर्त है की आपको पूरी लगन और मेहनत के साथ इसके लिए तैयारी करनी होगी। अगर आपने 12th कॉमर्स से पास की है तो आपको इसका फायदा ज़रूर होगा । CA फाउंडेशन का केवल एक पेपर जो की अकॉउंटिंग है। आपको उसको समझना पड़ेगा। बाकी के विषय सबके लिए नए होंगे चाहे वो साइंस से हो या कॉमर्स बैकग्राउंड से हो।
CA कोर्स को ICAI द्वारा तीन भागों में बाटां गया है।
CA में प्रवेश करने के लिए आपको 12th पास करने के बाद CA फाउंडेशन की परीक्षा देनी होगी। उसके लिए आपको ICAI में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप अपना रजिस्ट्रेशन ICAI में तभी करवा सकते हैं जब आपने 12th अपीयर की हुई है ।
12th पास करने के बाद ही आप CA फाउंडेशन की परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होंगे । चार्टर्ड एकाउंटेंसी का कोर्स करने के लिए ज़रूरी है आपकी अकॉउंटिंग सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ हो । अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से है तो आपको पहले से ही इस विषय की जानकारी और समझ होगी। अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से नहीं है तो डरिये मत, यह विषय इतना कठिन भी नहीं होता है । पूरी डेडिकेशन के साथ तैयारी करेंगे तो जीत आपकी ही होगी।
CA फाउंडेशन पास करने के लिए आपको इन 4 विषयों की तैयारी करनी होगी –
- लेखांकन के सिद्धांत और व्यवहार (Principles and Practices of Accounting.)
- व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क और सांख्यिकी (Business Mathematics, Logical Reasoning and Statistics)
- व्यापार अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान (Business Economics and Business and Commercial Knowledge)
- व्यापारिक कानून और सामान्य अंग्रेजी (Mercantile Laws and General English)
इन सभी विषयों का अपना अपना महत्व है। सभी पेपर 100 अंक के है। छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में आपको मिनिमम 40% अंक लाना जरूरी है | सभी विषयों में टोटल 50% अंक लाना जरूरी है | इसलिए आपको प्रत्येक विषय को ध्यान से पढ़ना होगा |
CA फाउंडेशन के यह दो विषय –
1) लेखांकन के सिद्धांत और व्यवहार (Principles and Practices of Accounting)
2) व्यापारिक कानून और सामान्य अंग्रेजी (Mercantile Laws and General English) का पेपर सब्जेक्टिव होगा
बाकी दोनों विषयों –
3) व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क और सांख्यिकी (Business Mathematics, Logical Reasoning and Statistics)
4) व्यापार अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान (Business Economics and Business and Commercial Knowledge) का पेपर ऑब्जेक्टिव होगा।
एक बात का ध्यान रखें की ऑब्जेक्टिव पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी है | एक गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काटे जाएंगे और सही उत्तर देने पर आपको 1 अंक मिलेगा |
आप चाहें तो CA फाउंडेशन की तैयारी घर पर सेल्फ स्टडी के द्वारा कर सकते हैं | आप अपना बेस मजबूत करने के लिए कोचिंग भी ले सकते हैं। कोचिंग चुनते समय ध्यान रखें की वो इंस्टिट्यूट आपकी सभी अपेक्षाओं को पूरी करता हो। मित्तल कॉमर्स क्लासेज आपको वो सभी सुविधाएं प्रदान करता जो आपको CA बनने में मददगार रहेगी। हमारे यहाँ हर छात्र पर इंडिविजुअल ध्यान दिया जाता है ताकि उसकी हर कमी को हम दूर कर सके।
अंत में आपको सफलता तभी मिलेगी जब आप पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी करेंगे । कोचिंग इंस्टिट्यूट आपको पढ़ा सकतें है, समझा सकते हैं पर सारी मेहनत आपकी ही होगी। सही टाइम मैनेजमेंट और प्रॉपर गाइडेंस के साथ आपको CA बनने से कोई भी नहीं रोक सकता ।