जानिए मॉक टेस्ट की महत्त्वता
किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए ज़रूरी है उसके लिए कड़ी मेहनत करना। कड़ी मेहनत के साथ ही ज़रूरी है आप अपनी तैयारी का analysis भी करें। आपको परीक्षा के माहौल के अंदर अभ्यास करना भी ज़रूरी है। यह माहौल आपको मॉक टेस्ट प्रोवाइड करेंगे। अपनी CA Intermediate की परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट पेपर ज़रूर सॉल्व करें । मॉक टेस्ट सॉल्व करते टाइम परीक्षा समय जितना टाइमर लगा लें। इस से आपको एक सीमित समय में प्रश्न हल करने का भी अभ्यास हो जाएगा।
CA Intermediate परीक्षा देने वाले छात्रों ICAI के द्वारा दिए मटेरियल से ही पढ़ाई करनी चाहिए। आप कोचिंग करते हों या सेल्फ स्टडी हमेशा ICAI के द्वारा दिए गए मटेरियल व एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखे।
परीक्षा की तैयारी करते समय एक नियमित टाइमटेबल बनाएं। उसे पूरा मन लगाकर फॉलो करें। ऐसा टाइमटेबल ना बनाएं जिसे आप फॉलो ना कर पाएं। सभी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें साथ ही उनका रिवीजन भी करें। याद रहे किसी भी परीक्षा के लिए रिवीजन बहुत ज़रूरी है। रिवीजन करने से ही कोई भी टॉपिक आपको अच्छे से याद रहेगा। बिना रिवीजन के आपको परीक्षा में असफलता भी मिल सकती है इसलिए रिवीजन करना ना भूलें।
मॉक टेस्ट के फायदे:
परीक्षा से कुछ समय पहले छात्र अपने ऊपर बहुत ज्यादा प्रेशर फील करते हैं। ऐसे में इस स्ट्रेस और प्रेशर को दूर करने में मॉक टेस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं। मॉक टेस्ट आपको एक परीक्षा का माहौल प्रदान करते हैं। मॉक टेस्ट सॉल्व करने से आपको परीक्षा के पैटर्न का भी आइडिया लग जाता है। आपको मॉक टेस्ट सॉल्व करने से एक सीमित समय के अंदर अपनी पेपर हल करने की स्पीड का भी पता चल जाता है। अगर आपकी स्पीड कम है तो ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करके उसे बढ़ा सकते हैं। आप जान पाएंगे की सवाल को हल करने में आपको कितना टाइम लगता है। आप ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करके इसे भी सुधार सकते हैं।
किसी भी परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बहुत जरूरी है कि आप हर प्रश्न को एक सीमित समय दें और एक ही प्रश्न पर अपना टाइम वेस्ट ना करें। इस से आपके आगे के आते हुए प्रश्न भी छूट सकते हैं। मॉक टेस्ट आपको बहुत अच्छे से टाइम मैनेजमेंट सिखाता है। किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपना परीक्षा का टाईम प्रॉपर्ली मैनेज करें। इसलिए आप अपनी स्पीड पर ध्यान दे और उससे बढ़ने की कोशिश करें।
आप किसी भी सफल CA बन चुके व्यक्ति से मॉक टेस्ट की इंपॉर्टेंस के बारे में पूछ सकते है। ICAI के खुद अपनी काउंसिल और शाखाओं को यह निर्देश देती है की छात्रों के मॉक टेस्ट लिए जाएं। मॉक टेस्ट से छात्र अपना मूल्यांकन कर पाएंगे।
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल पढ़ कर आपको CA Intermediate परीक्षा में सफलता के लिए मॉक टेस्ट का महत्व पता चल गया होगा।आप अपनी आने वाली परीक्षा से पहले ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करेंगे।