CA कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको ICAI द्वारा कराई जाने वाली CA की प्रवेश परीक्षा – CA फाउंडेशन को पास करना होगा। इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं । कई सफल होते हैं तो कई इसमें फेल भी हो जाते हैं। वैसे तो यह परीक्षा ज्यादा कठिन नहीं होती लेकिन कभी ओवर कॉन्फिडेंस के चलते छात्र कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से उनको सफलता नहीं मिल पाती। अगर आप थोड़ी सी आवश्यक बातों पर ध्यान दें तो आप इन छोटी छोटी गलतियों से बच सकते हैं। और अगर आप परीक्षा के समय इन गलतियों को करने से बच जाते है तो आपको पहले ही अटेम्प्ट में CA बनने से कोई नहीं रोक सकता।
इस साल से ICAI द्वारा परीक्षा का पैटर्न भी बदल दिया गया है। तो और भी ज्यादा ज़रूरी है की आप बारीकियों पर ध्यान दें और सिली मिस्टेक्स करने से बचें । तो ज्यादा सोचिये मत और ये आर्टिकल पढ़ते चले जाइये।
टाइम मैनेजमेंट –
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए ज़रूरी है सही टाइम मैनजमेंट। परीक्षा देने से पहले अपना दिमाग स्ट्रेस फ्री रखना बहुत ज़रूरी है। एक परीक्षा के अंदर कई तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। कुछ बहुत ही कठिन होते हैं, कुछ बहुत ही आसान और कुछ प्रश्न सिर्फ आपका टाइम वेस्ट करने के लिए बनाए जाते हैं । यह प्रश्न बने ही छोड़ने के लिए होते हैं। ये बात ज़रूर ध्यान रखें की आपको किसी भी परीक्षा के सारे प्रश्न हल करना ज़रूरी नहीं है । ज़रूरी ये है की आप जितने भी प्रश्न हल करें वो सभी सही हों।
प्रश्न पत्र हल करने से पहले ये ज़रूरी है की आप सारे प्रश्नों को एक बार पढ़ ले और भांप ले की कौन से प्रश्न आपको आते हैं और कौन से नहीं। जो आते है उन्हें जल्दी से सॉल्व कर लीजिये। टाइम के सीमित होने की वजह से कभी कभी आप बहुत आसान से प्रश्न का उत्तर भी भूल सकते हैं जो हो सकता है पहले प्रश्न पत्र पढ़ने पर आपको आ गया हो। घबराइए मत। यह ज़रूरी है की आप स्ट्रेस फ्री होकर ही परीक्षा दें । अपने साथ एक घड़ी ज़रूर रखिये ताकि आपको टाइम का अंदाज़ा लगते रहे।
ये तो हुई परीक्षा के समय टाइम मैनेजमेंट की बात। CA फाउंडेशन के लिए तैयारी करते समय भी आपको टाइम मैनेज करना बहुत ज़रूरी है। पूरा सिलेबस पढ़ें । कुछ बाद के लिए न छोड़ें। प्रायोरिटी सेट करें । टीचर्स से गाइडेंस ले । पिछले सालों के प्रश्न पत्रों से आईडिया लें । क्योंकि अब 2 पेपर सब्जेक्टिव भी होंगे, लिख लिख कर प्रैक्टिस करना भी बहुत ज़रूरी है। CA कोर्स गाइड को अच्छे से पढ़ें । ICAI की साइट को परीक्षा से पहले समय समय पर किसी भी प्रकार की अपडेट्स के लिए चेक करते रहें।
टाईमटेबल बनाएं –
किसी भी परीक्षा से पहले ज़रूरी है की आप एक प्रॉपर टाईमटेबल व योजना बनाएं। बिना किसी योजना व बिना किसी टाईमटेबल के अगर आप तैयारी करते चले जायेंगे तो आपको सफलता प्राप्त नहीं होगी। आप की मेहनत भी पूरी होगी और सफलता भी नहीं मिलेगी। आपका समय भी बर्बाद होगा। बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता। आपके अमूल्य समय का सही उपयोग करें और एक नियमित टाईमटेबल के साथ CA फाउंडेशन की तैयारी करें। इस तरीके से CA फाउंडेशन की तैयारी करने से आपको पहली बार में CA फाउंडेशन में सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा । सफलता आपकी ही होगी।
एकाग्र रहें –
चाहे CA फाउंडेशन की परीक्षा हो या कोई भी परीक्षा हो, परीक्षा की तैयारी से लेकर परीक्षा में बैठने के समय तक आपको एकाग्र रहना बहुत ज़रूरी है। तैयारी करते समय भी यह ज़रूरी है की आपका ध्यान मोबाइल टीवी या दोस्तों से बातें करने में न भटके और पूरी तरह से पढ़ाई में लगे रहे। इस से आप CA फाउंडेशन की पढ़ाई को उतना समय नहीं दे पाएंगे जितना आपको देना चाइये । अपनी एकाग्रता बढ़ाने के लिए आप अपना थोड़ा समय निकाल कर योग या मैडिटेशन भी कर सकते हैं । योग आपका स्ट्रेस कम करने में व एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है।
अपने ऊपर रखें भरोसा –
CA फाउंडेशन की परीक्षा की तैयारी करते समय अपने ऊपर भरोसा करना न छोड़ें। पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें। परीक्षा की तैयारी करते वक़्त व परीक्षा देते समय एक पॉजिटिव रवैया रखना बहुत ज़रूरी है । अपने ऊपर पूरा भरोसा रखें । कॉन्फिडेंस के साथ पेपर दें । अपने ऊपर आत्मविश्वास बनाए रखें । याद रहे अपने कॉन्फिडेंस को कभी भी ओवर कॉन्फिडेंस में न बदलने दें । ओवर कॉन्फिडेंस असफलता की पहली सीढ़ी होती है । पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आप CA फाउंडेशन के पेपर को पहले अटेम्प्ट में पास कर सकते हैं ।