यह माना जाता है कि CA course के छात्रों को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बहुत से छात्रों के लिए सभी पेपर पहले अटेम्प्ट में क्लियर करना ही एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। पूरी लगन और कड़ी मेहनत से आप इस कोर्स के सभी पेपर्स पहले अटेम्प्ट में ज़रूर पास कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे चैलेंजेस से अवगत कराएंगे जो कि एक CA course के छात्र को फेस करने पड़ते हैं और आप उन्हें कैसे सफलतापूर्वक पार कर सकते हैं।
-
टाइम मैनेजमेंट
बहुत से छात्र CA की तैयारी तो पूरी करते लेकिन सही तरीके से टाइम मैनेज ना कर पाने की वजह से सफल नहीं हो पाते। टाइम मैनेजमेंट किसी भी परीक्षा की तैयारी में एक अहम और प्रथम भूमिका निभाता है। बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी तैयारी करते समय अपने टाइम को प्रॉपर्ली मैनेज करें । हमेशा अपनी तैयारी परीक्षा में कितना समय बचा है , उसे ध्यान में रखते हुए करें। परीक्षा की तैयारी के समय ही नहीं, परीक्षा देते वक्त भी टाइम को मैनेज करना बहुत ज़रूरी है ताकि आपके परीक्षा में आते हुए प्रश्न ना छूटें।
-
आर्टिकलशिप के दौरान की चुनौतियां
यह CA course के छात्र के जीवन का वह समय होता है जब वो किताबों को छोड़कर प्रैक्टिकल दुनिया में कदम रखता है। इस बीच उसे कई तरह के चैलेंजेस फेस करने पड़ते हैं जैसे कि पढ़ाई के लिए समय ना मिल पाना, कम स्टाइपेंड मिलना, बहुत ज्यादा वर्क लोड होना आदि। आर्टिकलशिप का समय काफ़ी लंबा समय होता है। छात्रों का पढ़ाई से ध्यान हट जाता है क्योंकि उनके पास वर्क लोड काफ़ी होता है और CA Final की परीक्षा 3 साल बाद होती है । आर्टिकलशिप के समय के दौरान अपनी पढ़ाई का फ्लो मेंटेंन रखें ताकि आपको आखिर में चल कर दिक्कत ना आए।
-
CA Final की परीक्षा
यह किसी भी CA course के छात्र के जीवन की सबसे बड़ी चुनौती होती है। इस परीक्षा में आपके पांचों सालों की मेहनत व पढ़ाई काम आती है और उसे टेस्ट किया जाता है । इसलिए बहुत ज़रूरी है कि आप अपने सारे बेसिक कॉन्सेप्ट्स और टॉपिक्स क्लियर रखें। इस परीक्षा के लिए आपको हर सब्जेक्ट की in-depth नॉलेज होना बहुत ज़रूरी है। आप अपनी CA Final की परीक्षा पहले अटेम्प्ट में तभी पास कर पाएंगे जब आप अपने आर्टिकलशिप के समय दौरान लगातार पढ़ाई करेंगे। 3 साल की आर्टिकलशिप किसी भी छात्र का ध्यान भटका सकती है। छात्रों की पढ़ाई छोड़ कर काम में रुचि बढ़ने लगती है। आपको अपना फोकस नहीं खोना है। पूरे कन्सन्ट्रेशन के साथ अपनी CA Final की परीक्षा की तैयारी करनी है।
बहुत से छात्र CA Final की परीक्षा पहले बार में पास नहीं कर पाते। अगर आप अपनी पढ़ाई के साथ कंसिस्टेंट रहते हैं और कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ अपनी तैयारी करते हैं तो आपको सफलता ज़रूर मिलेगी।