CA फाउंडेशन कोर्स की पूरी जानकारी –
CA फाउंडेशन कोर्स CA बनने की पहली सीढ़ी है । यह कोर्स CA बनने के लिए एक प्रवेश परीक्षा है जो की पहले CPT क नाम से भी जानी जाती थी । लेकिन अब ICAI द्वारा नयी स्कीम के तहत CA फाउंडेशन को लागू किया गया है । यह परीक्षा साल में दो बार – मई और नवंबर के महीने में ली जाती है । कोई भी छात्र जिसने किसी मान्य बोर्ड से 12वीं पास की वो यह परीक्षा में बैठने के लिए अपने आप को रजिस्टर कर सकता है ।
CA कोर्स को लेकर लोगों में यह अवधारणा होती है की इसमें घुसना तो आसान है लेकिन इसके आखिरी अटेम्प्ट्स – CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल को पास करना मुश्किल है । इसी बात को नज़र में रखते हुए CPT की जगह CA फाउंडेशन को लाया गया है।
CPT के दौरान ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते थे और CA फाउंडेशन में ऑब्जेक्टिव के साथ साथ सब्जेक्टिव सवालों की भी शुरुवात की गयी है ।
एक CA बनने के लिए महत्वपूर्ण है की आप CA फाउंडेशन की परीक्षा पास करें और आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी हो । कुछ ज़रूरी बातें जिनका आपको ध्यान होना चाइये –
- CA फाउंडेशन कोर्स के लिए आप ICAI के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
- CA फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन करने हेतु ज़रूरी है कि आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th अपीयर होना चाइये।
- अप्लाई करने के 4 महिनों बाद आपकी परीक्षा होगी, तब तक आप जम कर तैयारी कीजिये।
- परीक्षा की तारीख से 21 दिन पहले ICAI अपने पोर्टल पर एडमिट कार्ड जारी करती है । आप वहाँ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । याद रखें परीक्षा में एडमिट कार्ड ले जाना बहुत जरूरी है ।
- यदि अप्लाई करते वक़्त आपसे अपने डिटेल्स भरने में कोई गलती हो गयी हो तो घबराइये मत, ICAI आपको अपनी गलती में सुधार करने के लिए दूसरा मौका देती है । लेकिन याद रहे इन ऑप्शन्स द्वारा गलती सुधारने का एक नियमित समय है, उसी समय के अंतराल में आप यह गलती सुधार सकते हैं।
- CA फाउंडेशन का परिणाम परीक्षा होने के 2 महीने बाद आता है ।
Eligibility for CA Foundation
अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा अपीयर की है तो आप इस कोर्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । यह परीक्षा साल मई 2 बार मई और नवंबर के महीने में होती है । अगर आप मई का अटेम्प्ट देना चाहते हैं तो आपको दिसंबर के आखिर तक रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है और यदि आप नवंबर का अटेम्प्ट देना चाहते है तो जून के आखिर तक रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है ।
Registration Process for CA Foundation
CA फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आप ICAI के पोर्टल पर जायें । वहां पर आपको एक स्टूडेंट टैब दिखेगा । उस पर क्लिक करेंगे तो फॉर्म दिखेगा । इस फॉर्म को भरने व ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आप ICAI पर CA फाउंडेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । अगर आपका पेमेंट सफल हो जाएगा तो आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसका आपको प्रिंट निकलवाना है ।
इस फॉर्म पर आप अपने हस्ताक्षर करके इसे निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स के साथ 7 दिन में जमा करवा दें –
- नाम और डेट ऑफ़ बर्थ के लिए 10th की मार्कशीट की वेरीफाइड कॉपी।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की मार्कशीट या एडमिट कार्ड की वेरीफाइड कॉपी।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लगाने के लिए हाल ही में ली गयी कलर्ड फोटोज ।
- अगर आप किसी श्रेणी विशेष (SC/ST/OBC) या डिसेबल्ड केटेगरी से हैं तो उसका वेरीफाइड सर्टिफिकेट।
- अगर आप किसी और देश से हैं तो उस देश की नागरिकता की वेरीफाइड कॉपी ।
विशेष सूचना – CA फाउंडेशन के लिए कराया गया रजिस्ट्रेशन 3 साल तक के लिए वैलिड रहता है । 3 साल की अवधि पूरी होने के बाद आप कुछ सामान्य फीस देकर इसे 3 साल और आगे बढ़वा सकते हैं । इस फीस को ICAI तय करती है ।
एक बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद ICAI द्वारा स्टडी मटेरियल छात्र के रजिस्टर्ड एड्रेस पर डाक के माध्यम से भेज दिया जाता है ।
CA फाउंडेशन के कोर्स को ICAI द्वारा 4 सब्जेक्ट्स में डिवाइड किया गया है –
- Principles and Practices of Accounting
- Business Law and Business Correspondence and Reporting
- Business Mathematics and Logical Reasoning and Statistics
- Business Economics and Business and Commercial Knowledge
इन पेपर में से शुरुवात के 2 पेपर सब्जेक्टिव व बाकी के 2 पेपर ऑब्जेक्टिव होंगे । ध्यान रखें ऑब्जेक्टिव पेपर्स में नेगेटिव मार्किंग भी होगी ।
CA Application Form
अगर आप सोच रहे हैं की सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवाके आपने CA फाउंडेशन में बैठने की प्रकिया पूरी कर दी है तो रुक जाइये । परीक्षा से पहले ICAI द्वारा सूचित किये जाने पर आपको एक एग्जाम फॉर्म भी भरना होगा । यह भरने के लिए आपको ICAI के साइट पर दिए गए अमाउंट का भुगतान करना होगा और फिर आप यह फॉर्म भर सकते हैं । अगर किसी वजह से आपके द्वारा भरी गयी जानकारी ICAI के रिकॉर्ड से मैच नहीं होती है तो आपका फॉर्म कैंसिल कर दिया जाएगा और आपको दुबारा फॉर्म भरना पड़ेगा ।
ऑनलाइन फॉर्म भरने मे पूरी सावधानी बरतें । फॉर्म के साथ अपनी नई तस्वीर और हस्ताक्षर को भी एनक्लोस करें । यदि आप अपने हस्ताक्षर और तस्वीर बदलना चाहते हैं तो ICAI के पोर्टल से फॉर्म की pdf फाइल डाउनलोड करें, उसमें नई तस्वीर और हस्ताक्षर लगाकर उसे किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट या गज़ेटेड अफसर से वेरीफाई करवाके परीक्षा विभाग मे जमा करवा दें । याद रहे फॉर्म भरने के बाद आपको वेरीफाई की हुई जानकारी को स्कैन करके अपलोड भी करना होगा । स्कैन की गयी फाइल्स की साइज 100 से 300 के अंदर होना चाइये व उनका फॉर्मेट JPG में होना चाहिए ।
यह पूरी प्रक्रिया सही से करने के बाद आपको इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेना होगा और उसे स्पीड पोस्ट द्वारा जॉइंट सेक्रेटरी (परीक्षा विभाग ) The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) , ICAI भवन , इंद्रप्रस्थ मार्ग ,नई दिल्ली 110002 पर भेजना होगा ।
CA Foundation Admit Card
ICAI परीक्षा शुरू होने क 21 दिन पहले CA फाउंडेशन का एडमिट कार्ड जारी कर देती है । लेकिन एक बात याद रहे आप ऑनलाइन अधिक से अधिक 3 बार ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । इसलिए आखिरी वक़्त की परेशानी से बचने के लिए एडमिट कार्ड आते ही उसे डाउनलोड कर लें ।
CA Foundation – Correcting the errors
ICAI आपको फॉर्म में की गयी गलती को सुधारने के लिए 2 ऑप्शन्स देती है – एक जिसमें आप बिना कोई फीस जमा करवाए गलती को ठीक करा सकते है । इसे करेक्शन विंडो कहते हैं । दूसरे तरीके में आप 1000 रुपये जमा करवाके गलती को ठीक करवा सकते हैं ।
करेक्शन विंडो की फैसिलिटी में आप फॉर्म भरने के 7 दिन के बाद तक परीक्षा केंद्र और माध्यम की गलती को ठीक करवा सकते हैं । इस फैसिलिटी की और डिटेल्ड जानकारी ICAI के पोर्टल पर दी गयी है ।
दूसरे विकल्प में छात्र परीक्षा शुरू होने के 1 वीक पहले तक फॉर्म की गलती को प्रति आवेदन 1000 रुपये देकर ठीक करवा सकते हैं ।
CA Foundation Results
CA फाउंडेशन का रिजल्ट CA इंटरमीडिएट और फाइनल के साथ या उसके आस पास घोषित किया जाता है । CA फाउंडेशन की परीक्षा होने के 2 महीने बाद इसका परिणाम घोषित किया जाता है।