CA फाउंडेशन CA कोर्स में प्रवेश लेने का पहला स्टेप है । CA फाउंडेशन की परीक्षा में बैठने के लिए आपको किसी भी बोर्ड से 12th अपीयर होना आवश्यक है । ICAI द्वारा कराई जाने वाली CA CPT की परीक्षा पहले पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव होती थी। साल 2018 से ICAI द्वारा परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं। तब से CA फाउंडेशन के 2 पेपर सब्जेक्टिव और 2 पेपर ऑब्जेक्टिव होते आ रहे हैं। CA फाउंडेशन की परीक्षा में आप तभी सफल हो पाएंगे जब पूरी तरह से मन लगाकर इसकी तैयारी करेंगे। आपको अपना सारा समय इसकी तैयारी में देना होगा। आज हम आपसे कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स साझा करेंगे जो आपको CA फाउंडेशन की परीक्षा में सफल होने में मदद करेंगे।
1- टाइमटेबल बनाएं
किसी भी परीक्षा में बैठने व उसकी तैयारी की शुरुवात करने से पहले ज़रूरी है कि आप एक टाइमटेबल बनाएं। अपने समय को इस प्रकार डिवाइड करें कि आपके चारों सब्जेक्ट कवर हो जाएं और आपको परीक्षा से पहले रिवीजन का टाइम भी मिले। ऐसा टाइमटेबल ना बनाएं जिसे आप फॉलो ना कर पाएं। परीक्षा से पहले के समय की प्रॉपर प्लानिंग बहुत ज़रूरी है। टाइमटेबल सिर्फ आपके समय को ही ऑर्गनाइज नहीं करेगा बल्कि आपको आपके वीक पॉइंट्स भी बताएगा। इस से आपको पता चलेगा आपको किस विषय में ज्यादा मेहनत की जरूरत है और किस विषय को आप आसानी से समझ पा रहे हैं।
2 – CA फाउंडेशन की कोचिंग ज्वाइन करें
अगर आपको लगता है आप सेल्फ स्टडी करके CA फाउंडेशन की परीक्षा में सफलता पा सकते तो अच्छी बात है। लेकिन हम आपको यही सुझाव देंगे की आप CA फाउंडेशन की तैयारी के लिए एक अच्छी कोचिंग ज्वाइन कर लें । बहुत सारे बच्चे CA फाउंडेशन में सेल्फ स्टडी करके पास तो हो जाते हैं लेकिन सिर्फ थोड़े से पासिंग मार्क्स लाकर। याद रहे CA कोर्स एक बहुत लंबा कोर्स है जिसके लिए महत्वपूर्ण है कि आपके बेसिक्स क्लियर हों जो कि एक अच्छे CA कोचिंग संस्थान जैसे मित्तल कॉमर्स क्लासेज को ज्वाइन करके ही होंगे। हमारे यहां हर एक बच्चे पर ध्यान दिया जाता है। उसकी कमियों को उसकी मजबूतियों में बदला जाता है। CA फाउंडेशन की परीक्षा में सफल होने के लिए बहुत ज़रूरी है आपको टीचर्स द्वारा प्रॉपर गाइडेंस मिले जो की आपको सिर्फ मित्तल कॉमर्स क्लासेज में मिल सकती है।
3 – कैलकुलेटर पर अपनी कमांड बनाएं
CA Foundation के दो मह्त्वपूर्ण सब्जेक्ट हैं – अकाउंटिंग और Mathematics, Statistics and Reasoning । इनमें आपको लंबी लंबी कैलकुलेशन करनी पड़ती है। बहुत महतत्वपूर्ण है कि आपकी कैलकुलेटर पर काम करने की अच्छी पकड़ हो। इस से आपका समय भी बचेगा और परीक्षा में आपको प्रश्न हल करने के लिए बाकी लोगों से ज्यादा समय मिल पाएगा। कैलकुलेटर की short keys सीखें। इस से आपका परीक्षा में भी समय बचेगा।
4 – लिख कर करें प्रैक्टिस
क्योंकि अब ICAI द्वारा परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है और 2 पेपर सब्जेक्ट भी होंगे तो आपको लिख लिख कर प्रैक्टिस करने की भी ज़रूरत है। इस तरह प्रैक्टिस करने से आपकी लिखने की स्पीड भी तेज़ होगी जिस से आपको परीक्षा में फायदा मिलेगा। आपका समय भी बचेगा और आप पेपर को दुबारा चेक भी कर पाएंगे। लिख कर प्रैक्टिस करने से चीजें आपको अच्छे से याद रहेगी ।
5 – सॉल्व करें मॉक टेस्ट पेपर
मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करने से आपको परीक्षा के पैटर्न का अंदाज़ा लगा जाता है। इस से आप परीक्षा के समय में टाइम कैसे मैनेज करें ये भी सीखते हैं। टाइम मैनेजमेंट परीक्षा देते वक्त एक अहम भूमिका निभाता है। इस से आप अपनी पेपर सॉल्व करने की स्पीड भी एनालाइज कर सकते हैं और आपको कहां मेहनत की ज़रूरत है ये भी पता कर सकते हैं।
अगर आप इन सभी पॉइंट्स पर ध्यान देंगे और इन्हें अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको CA फाउंडेशन की परीक्षा में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।