CA Intermediate की परीक्षा अब नज़दीक आती जा रही है। अगर अभी भी आप अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस नहीं हुए हैं तो अब समय आ गया है – संभल जाइए। पूरे मन से इसकी तैयारी में जुट जाइए। तैयारी करते समय यह ना भूलें कि आपको अपनी CA Intermediate की परीक्षा का एडमिट कार्ड भी लेना ज़रूरी है। बिना एडमिट कार्ड के आप परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। यह एडमिट कार्ड आपको कहां मिलेगा, कैसे मिलेगा इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको हम आज इस आर्टिकल में देने वाले हैं। इसलिए रुकिए मत और पढ़ते चले जाइए।
CA Intermediate May 2023 परीक्षा की नई तारीख भी घोषित हो चुकी है। आप परीक्षा शुरू होने के 21 दिन पहले तक अपना एडमिट कार्ड पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे। आपको सुविधा के लिए इस आर्टिकल के अंत में हम आपको ICAI की वेबसाइट का लिंक भी देंगे जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया –
1. ICAI के पोर्टल पर जाएं।
2. अपनी आईडी और पासवर्ड डाल कर वेबसाइट में लॉगिन करें।
3. लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट लेना ना भूलें।
अगर आप अपना आईडी पासवर्ड भूल गए हैं तो चिंता मत कीजिए। ICAI आपको कुछ विकल्प देती है जिनके द्वारा आप उन्हें रिकवर कर सकते हैं ।
कैसे रिकवर करें अपना id or पासवर्ड:-
1. ICAI के पोर्टल पर जाएं।
2. लॉगिन पेज पर जाकर फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें।
3. इसके बाद एक पॉप अप विंडो खुलेगी जिसमे 3 ऑप्शन दिए होंगे जिसके द्वारा आप अपना पासवर्ड प्राप्त कर पाएंगे।
- लॉगिन विवरण ईमेल पर भेजें ।
- स्क्रीन पर दी गयी जानकारी भरें (Registration number + DOB + Security Answer)
- स्क्रीन की information भरें (Registration number + Bar-code + PIN)
4. अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको मांगी गयी जानकारी भरनी होगी ।
- रजिस्ट्रेशन संख्या
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सिक्योरिटी क्वेशचन
- सिक्योरिटी आंसर
5. अगर आप दूसरा विकल्प चुनते हैं तो खुले हुए पेज में मांगी हुई जानकारी भरें ।
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन्म तारीख
- सिक्योरिटी प्रश्न
- सिक्योरिटी उत्तर
6. अगर छात्र तीसरा विकल्प चुनते हैं तो उसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी ।
- Registration नंबर
- एग्जाम एप्लिकेशन बारकोड नंबर
- व्यक्तिगत पहचान संख्या (PIN)
यह सारी जानकारी भरने के बाद आप अपना पासवर्ड रीसेट करें सकते हैं।
एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी गलत होने पर क्या करें?
आपके एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारी दी जाती है जिसे आपको एडमिट कार्ड आते ही चेक कर लेना चाहिए ।
- छात्र/छात्रा का पूरा नाम
- परीक्षा की तिथि
- परीक्षा शहर आवंटित
- परीक्षण केंद्र का पता
- रोल नंबर
- आपका फोटो और हस्ताक्षर
अगर ऊपर दी गयी जानकारी में किसी भी तरह की कोई गलती होती है तो इसमें सुधार के लिए ICAI के द्वारा दो correction window की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है जिस पर जाकर आप अपने एडमिट कार्ड की गलतियों में सुधार करवा सकते है । इसमें एक करेक्शन विंडो की सुविधा फ्री होती है और दूसरी करेक्शन विंडो की सुविधा पर 1000 रूपये फीस लगती है ।
मित्तल कॉमर्स क्लासेज यह आशा करता है कि इस आर्टिकल से आपकी एडमिट कार्ड से सम्बन्धित सभी परेशानियों का ज़रूर हल निकला होगा और इस प्रक्रिया से आप अपना एडमिट कार्ड ज़रूर डाउनलोड कर पाएंगे।