क्या आप CA Intermediate की तैयारी करते करते थक चुके हैं। क्या आपको समझ नहीं आ रहा कि पूरा कोर्स पढ़ने के बाद भी आप से क्या गलती हो रही है। क्या आप भी सिली मिस्टेक्स के शिकार बनते जा रहे हैं। तो रुकिए मत, पढ़ते चले जाइए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है और इस साल आपको CA Intermediate की परीक्षा में ज़रूर सफलता मिलने वाली है।
हर साल ICAI द्वारा कराई जाने वाली CA Intermediate की परीक्षा में लाखों बच्चे बैठते है लेकिन पूरी तैयारी करने के बाद भी वह इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। आज हम आपसे कुछ ऐसी ही गलतियां साझा करने जा रहे हैं जो जाने अनजाने में छात्र कर बैठते हैं जिसकी वजह से उन्हें CA Intermediate की परीक्षा में सफलता नहीं मिल पाती।
1. घबराइए मत
बहुत से छात्र लंबा प्रश्न पत्र देख कर ही घबरा जाते हैं। इस से उनका कॉन्फिडेंस पेपर हल करना शुरू करने से पहले ही ख़तम हो जाता है। वह आते हुए प्रश्न भी भूल जाते हैं और इस सोच में रह जाते हैं कि इतना लंबा पेपर कैसे हल करेंगे। और यह सब सोचने में वे अपने आने वाले पेपर भी खराब कर देते हैं। किसी भी पेपर को देख कर घबराइए मत। हमेशा पेपर को अच्छे से पढ़ें और जो जो प्रश्न आपको आते हैं उन्हें जल्दी से और ध्यान से हल कर लीजिए। जो प्रश्न आपको शुरू में पेपर पढ़ते वक़्त नहीं आ रहे हो सकता जब आप थोड़ा पेपर हल कर लेंगे उसके बाद आ जाए। लंबे पेपर को देख कर घबराने से आपका यह पेपर तो खराब होगा ही और आने वाले अगले सारे पेपर भी खराब होंगे।
2. Paper evaluator के माइंडसेट को समझना है ज़रूरी
किसी भी छात्र के लिए यह एक बहुत ही महत्वूर्ण बात है कि वह यह समझ पाए कि उसका Paper evaluator किस प्रकार के उत्तर की अपेक्षा रखता है। अपने आपको उसकी जगह रख कर सोचिए की उसे किस प्रकार के उत्तर की अपेक्षा हो सकती है एक छात्र से। जैसे की आपके पेपर की presentation ICAI के द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल के अनुकूल होनी चाहिए। आपकी लिखावट साफ सुथरी होनी चाहिए। लिखते समय ग्रामर की गलतियां ना करें। 2 प्रश्नों के उत्तर के बीच में मार्जिन रखें। यह कुछ ऐसे पॉइंट्स है जो शायद ही कोई आपको बताएगा। पर ध्यान रहे ये कुछ बहुत ही ज़रूरी पॉइंट्स हैं जिन्हें बहुत से छात्र इग्नोर कर देते हैं।
3. परीक्षा समय को सही से करें मैनेज
परीक्षा देते वक्त आपके पास एक बहुत ही सीमित समय होता है। सीमित समय की वजह से आपके ऊपर प्रेशर भी बहुत होता है। किसी भी छात्र के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि वह इस प्रेशर को अपने ऊपर हावी ना होने दे और अपने परीक्षा समय का सही से उपयोग करे। बहुत से छात्र एक ही प्रश्न के ऊपर बहुत समय ज़ाया कर देते है जिससे उनके आगे के आते हुए प्रश्न छूट जाते है। इसलिए परीक्षा समय को सही से मैनेज करना परीक्षा में सफलता पाने के लिए बहुत ही ज़रूरी है।
आप पेपर शुरू होने से पहले के 15 मिनट, जो कि आपको पेपर पढ़ने के लिए दिए जाते हैं, में यह डिसाइड कर लें कि कौन से प्रश्न आपको आते हैं और उन्हें पहले हल कर लें। उदाहरण के तौर पर, आपका 100 अंको का पेपर 180 मिनट का होता है तो इस हिसाब से आपको 1 अंक के प्रश्न को हल करने के लिए 1.8 मिनट देने हैं और इसी प्रकार 10 अंक के प्रश्न को हल करने के 18 मिनट देने हैं। इस तरीके से आप सभी प्रश्न अच्छे से हल कर पाएंगे।
4. सेलेक्टिव स्टडी करना
यह एक ऐसी गलती जो बहुत से छात्र कर बैठते हैं और फिर यह सोचते हैं कि परीक्षा में असफलता क्यों मिली। चलिए मान लेते हैं कि आपने पिछले साल के पेपर को देखते हुए उन टॉपिक्स को पढ़ लिया जिनसे ज्यादा अंको के प्रश्न आए थे। उन टॉपिक्स को छोड़ दिया जिनसे प्रश्न या तो आए ही नहीं या बहुत ही कम अंको के आए। जब आप परीक्षा देने पहुंचे तो ज्यादा अंको के प्रश्न उन टॉपिक्स से आ गए जो आप पढ़ के ही भी आए थे। अब क्या करेंगे आप? इसलिए कभी भी सेलेक्टिव स्टडी की गलती ना करें। सभी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें। कोई भी टॉपिक ना छोड़ें।
5. फोकस ना खोएं
CA Intermediate परीक्षा की तैयारी के लिए मार्केट में लाखों तरह की किताबें मिलती है। इंटरनेट पर भी आपको कोर्स से सम्भंदित लेक्टर्स मिल जायेंगे। आपको अपना फोकस नहीं खोना है। आपको सिर्फ ICAI के द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल को ही पढ़ना है। ICAI द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल को अच्छे से पढ़ना बहुत ज़रूरी है। उनका स्टडी मटेरियल वह सारी चीज़े कवर करता है जो परीक्षा में सफलता के लिए महत्वूर्ण है। तैयारी करते समय अपना फोकस ICAI के स्टडी मटेरियल पर ही रखें।
अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप CA Intermediate की परीक्षा में ज़रूर सफल होंगे।