Facebook

जानें कैसे एक सामान्य छात्र भी पास कर सकता है CA फाउंडेशन की परीक्षा?

जानें कैसे एक सामान्य छात्र भी पास कर सकता है CA फाउंडेशन की परीक्षा?

एक महान व्यक्ति ने कहा है की आपको शुरुवात करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है , लेकिन महान बनने के लिए शुरुवात करनी ज़रूरी है। अगर आपने अपने आप को 12वीं तक एक सामान्य छात्र समझा है और आप इस दुविधा में है की CA फाउंडेशन के लिए अप्लाई करें या ना करें / क्या मैं CA बन पाउँगा/पाऊँगी या नहीं तो रुकिए मत आगे पढ़ते चले जाइये। यह आर्टिकल आपके लिए ही है । यह आपकी सारी परेशानी दूर कर देगा ।
किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले से यह ज़रूरी है की आप स्ट्रेस फ्री होकर वह परीक्षा दें । अगर आप अपने पिछले परिणामों के बारे में सोचते रहेंगे तो आप आगे किसी भी परीक्षा में सफल नहीं हो पाएँगे। इसलिए ये ज़रूरी है की आप पिछले परिणामों को भूलकर इस बात पर अपना ध्यान केंद्रित करें की आप CA फाउंडेशन की परीक्षा में कैसे सफल हो सकते हैं।
किसी भी नई परीक्षा में बैठने से पहले अपने अंदर यह स्किल्स डेवलप करना बहुत ज़रूरी है –
• क्योंकि यह विषय आपके लिए नए होंगे तो पढ़ते समय उन पर ज्यादा ध्यान दें और समझने की कोशिश करें ।
• बेसिक कॉन्सेप्ट्स समझने पर ध्यान दें क्योंकि वह आपको लम्बे समय तक काम आएँगे ।
• CA फाउंडेशन का पैटर्न बदलने की वजह से आपको अब विषयों की लिख कर भी प्रैक्टिस करनी पड़ेगी।
• सीमित समय होने के कारन कोई भी डॉउट बाद के लिए ना छोड़ें।
• अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एक उचित टाईमटेबल बनाएं और उसे पूरी ईमानदारी से फॉलो से करें ।
• ICAI द्वारा दिए स्टडी मटेरियल को अच्छे से पढ़ें।
• बीतें सालों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें ताकि आपको आईडिया लग जाएगा की किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं ।

सेल्फ स्टडी करें या कोचिंग लें?

यह फैसला की सेल्फ स्टडी करें या कोचिंग लें पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है लेकिन अगर आप हमारी राय लेते हैं तो कोचिंग लेने से आपको ज़्यादा फायदा होगा । सेल्फ स्टडी अपनी जगह ठीक है लेकिन कुछ वर्षों से बढ़ते काम्पिटिशन के चलते ICAI ने CA फाउंडेशन का लेवल काफी मुश्किल कर दिया है। पेपर का पैटर्न भी बदल गया है । इस नए पैटर्न को समझने, परीक्षा समय का सही उपयोग करना सीखने के लिए आपको टीचर्स के गाइडेंस की ज़रुरत पड़ती है । मित्तल कॉमर्स क्लासेस आपको यह सारी सुविधा प्रदान करती है । हमारे टीचर्स highly experienced और qualified है और आपको CA के सभी लेवल्स के एक्साम्स के लिए अच्छे से गाइड करेंगें । हमारे यहाँ हर एक बच्चे पर individually ध्यान दिया जाता है और हर शिक्षक उसको सफल बनाने में पूरी तरह से जुट जाते हैं । मित्तल कॉमर्स क्लासेस जैसे कोचिंग सेंटर में आपको एक पॉजिटिव काम्पिटिशन मिलेगा जो आपको अपने परीक्षा के लिए अच्छे से तैयार करेगा ।

कुछ ज़रूरी बातें जिनका आपको ध्यान रखने की और भी ज़्यादा ज़रुरत है –

• सभी सब्जेक्ट्स का रेगुलर revision करते रहें । कोई भी परीक्षा देने से पहले revision करना बहुत ज़रूरी है । जितना ज़्यादा आप revision
करेंगे उतना ज़्यादा आपको वो सब्जेक्ट क्लियर होगा ।
• ज्वाइन करें हमारी मॉक टेस्ट सीरीज । यह आपको परीक्षा का पैटर्न अच्छे से समझा देगी और परीक्षा समय का सही से उपयोग करना भी सिखाती है । मॉक टेस्ट से आपको परीक्षा के माहोल का भी पता चल जाता है और परीक्षा में बैठने का दर भी आपके दिमाग से निकल देता है ।
• अंत में परीक्षा में बैठते समय अपने दिमाग से परीक्षा का दर निकाल दें । अगर आपके मन में डर रहेगा तो आप परीक्षा में सफल नहीं हो पाएँगे। किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले ज़रूरी है की आप स्ट्रेस फ्री होकर वो परीक्षा दें ।
अगर आप यह सारी बातें ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आपको एक CA बन ने से कोई भी नहीं रोक सकता ।


Leave a comment

We'd Love to
Hear From You

Let us know what you think by sending any feedback on admission@mcclive.in or just by filling the form below:

Corporate Office
Mumbai

18, Shree Ji Plaza, Near Panchratna Building, Opera House, Charni Road East, Mumbai

Phone No. +91 93518 08354
Head Office
Jaipur

Mittal Tower, 12 Rishi Colony, Near Gandhi Nagar Railway Station Gate No.2, Tonk Road, Jaipur (Raj.) 302015

Phone No. +91 9929325016, +91 9314055518
Jaipur Centre 1
Vaishali Nagar

A-491, Near nursery circle,Vaishali Nagar Jaipur (Raj.) 302021

Phone No. +91 9929325519
Jaipur Centre 2
Ambabari Shopping Centre

Tower No. 74-75 & 89-90, Ambabari Shopping Centre, Near Bank of Baroda, Ambabari, Jaipur (Raj.)

Phone No. +91 7240001729
New Delhi Centre 1
Laxmi Nagar, Vikas Marg

Ground Floor, 1/7, Lalita Park, Nr. Laxmi Nagar Metro Pilar No. 28, Vikas Marg, New Delhi

Phone No. +91 8740002225
New Delhi Centre 2
Near Laxmi Nagar Metro Station, Sharkarpur

Ground Floor, U-110, Near Laxmi Nagar Metro Station, Sharkarpur, New Delhi

Phone No. +91 8740002226
Jodhpur Centre
Kalptaru Shopping Centre, Jodhpur

1st Floor, E-75, Kalptaru Shopping Centre, Opp. Miraj Bioscope Cinema, Behind Jain Travels, Jodhpur

Phone No. +91 9610220030, +91 7793008007
MCC Android App MCC Android App
Mittal Commerce Classes
Known for Best Results